झज्जर : बीज विधेयक लाने पर भारतीय किसान संघ ने की सरकार की सराहना
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

झज्जर, 8 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय किसान संघ हरियाणा ने राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में बीज विधेयक लाने की सराहना की है और कहां है कि सरकार को विधेयक में अनाप-शनाप संशोधन करने की मांग करने वालों के समक्ष झुकने की आवश्यकता नहीं है। यह विधेयक एक स्वर में पास कर देना चाहिए। इससे किसानों को बहुत लाभ होगा। भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने मंगलवार को बहादुरगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा बीज विधेयक लाकर कानून लागू करना किसानों के लिए संजीवनी बूटी का काम करेगा। किसान को बीज, खाद व दवाइयां असली व बढ़िया मिलती हैं तो खेती पर लागत घटेगी। उसका समय व साधन बचेंगे और उत्पादन बढ़ेगा। छिकारा ने कहा कि केंद्र व हरियाणा राज्य सरकार ने बीज, खाद व कीटनाशक दवाओं संबंधी कानून में संशोधन करके देश के किसानों को बचाने का काम किया है और नकली सामान बनाने वाली बीज, खाद व कीटनाशक कंपनी व डीलरों पर जुर्माने व सजा का प्रावधान करके नकली सामान पर जरूर अंकुश लगाने का जरूरी कदम उठाया है।किसान नेता ने कहा कि जो लोग ईमानदारी से काम करते हैं उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है। मगर कुछ अति स्वार्थी लोग इन संशोधनों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं,भारतीय किसान संघ को इससे बहुत दुख है और सरकार अगर ऐसे लोगों के आगे झुकती हे तो भारतीय किसान संघ प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगा।
कुछ डीलरों को खुद के भी इस कानून के दायरे में आने की आशंका पर सतीश शिकार ने कहा कि जो गलत होगा मिलीभगत करके किसान को नुकसान पहुंचाने का काम करेगा वो कंपनी व डीलर निश्चित ही सजा का पात्र होना चाहिए। इस मौके पर भारतीय किसान संघ के बहादुरगढ़ खंड अध्यक्ष वेद सिंह सुहाग, चांद सिंह हुड्डा, सजन सिंह, चंद्र पाल, मुख्तार सिंह, रमेश छिल्लर, रामफल, कमल सिंह, पंकज अहलावत, गुलशन जांगड़ा व विजय दिनोदिया आदि मौजूद रहे।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज