
पूर्व बर्दवान, 17 जून (हि. स.)। जिले के मोंटेश्वर थाना अंतर्गत गद्दारपार इलाके में मंगलवार सुबह करंट लगने से पिता और पुत्री की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में मातम छा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार रात से ही इलाके में बारिश हो रही थी। मंगलवार सुबह छठी कक्षा की एक छात्रा करंट लगने से झुलस गई।
परिवार का दावा है कि घर के सामने बिजली का तार टूटकर गिरने से यह हादसा हुआ। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, लड़की को सबसे पहले उसके भाई ने करंट लगते देखा। उसने तुरंत पिता को सूचना दी, जो लड़की को बचाने पहुंचे और खुद भी करंट लगने से झुलस गए। दोनों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय