राेहतक: तीन बच्चों का पिता लापता, नेटवर्क मार्केटिंग में हुआ था घाटा

नोट छोडक़र घर से निकला, पुलिस ने किया मामला दर्ज

रोहतक, 19 जनवरी (हि.स.)। शहर से तीन बच्चों का पिता बिजनेस में घाटा होने पर एक नोट छोड़कर घर से भाग गया। परिजनों ने जब नोट देखा तो आसपास के क्षेत्र में युवक की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले में युवक की तलाश में जुटी हुई है।

युवक की पत्नी नेहरु कॉलोनी निवासी मिथिया ने बताया कि उसका पति 35 वर्षीय राजकुमार नेटवर्क मार्केटिंग में काम करता है। बिजनेस में राजकुमार को काफी घाटा हो गया, जिसके कारण शनिवार सुबह वह बिना किसी को कुछ बताए एक नोट छोछक़र घर से चला गया। जब उन्हें घर पर राजकुमार नहीं मिला तो आसपास तलाश करना शुरू किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। शाम को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

शिकायतकर्ता मिथिया ने बताया कि उसके पति राजकुमार का फोन सुबह से बंद आ रहा है। कई बार फोन लगा चुके है लेकिन संपर्क नहीं हो रहा। उन्हें आशंका है कि राजकुमार ने कहीं कोई गलत कदम न उठा लिया हो। परिजनों ने पुलिस ने राजकुमार को जल्द तलाश करने की गुहार लगाई है। सिटी थाने के जांच अधिकारी कर्मबीर सिंह ने बताया कि नेहरू कॉलोनी से एक युवक के गायब होने की शिकायत मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। संदिग्ध स्थानों पर युवक की तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर