सोनीपत: पेंशन वेरिफिकेशन कैंप आगामी 15 दिनों तक जारी रहेंगे: विधायक निखिल मदान

-विधायक निखिल मदान ने पेंशन वेरिफिकेशन

कैंप में व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

सोनीपत, 10 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत

से विधायक निखिल मदान ने शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में पेंशन वेरिफिकेशन कैंप

का जायज़ा लिया। इस अवसर पर उन्होंने पेंशन धारकों से मुलाकात की और निगम अधिकारियों

को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक ने आश्वासन दिया कि पेंशन वेरिफिकेशन कैंप आगामी

15 दिनों तक जारी रहेंगे। इसके अलावा, कैंप वार्ड-वार आयोजित किए जाएंगे।

विधायक

ने कहा कि असहाय, दिव्यांग और चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्गों के घर जाकर निगम कर्मचारी

पेंशन वेरिफिकेशन करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिना वेरिफिकेशन के किसी भी

बुजुर्ग की पेंशन नहीं काटी जाएगी। पेंशन सत्यापन के लिए निगम और समाज कल्याण विभाग

के कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

निखिल

मदान ने पेंशन धारकों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांतिपूर्वक

अपना पेंशन वेरिफिकेशन करवाएं। इस दौरान डीएमसी हरदीप सिंह, राजेंद्र चूघ, मंडल अध्यक्ष

नरेश वर्मा, निगम पार्षद सुरेंद्र मदान, महेश लूथरा, देवेंद्र सैनी, कुलदीप वत्स सहित

कई अन्य अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर