सिरमौर के ट्रांसगिरि क्षेत्र में माघी पर्व की धूम 

नाहन, 12 जनवरी (हि.स.)। सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्रों में बूढी दीवाली के बाद दूसरा बड़ा त्यौहार माघी पर्व आरम्भ हो चूका है। गिरिपार इलाकों शिलाई, संगड़ाह, राजगढ़ आदि में यह त्यौहार मनाया जाता है। सदियों से चली आ रही परम्परा के अनुसार 28 गते पौष को जिला की 150 पंचायतों में पर्व का आगाज हुआ। इस त्यौहार पर माता काली की पूजा की जाती है और सभी लोग गांव में इकठा होकर मंदिर में पूजाअर्चना करते हैं। उसके बाद बकरे काटने की प्रथा भी है। इसके इलावा पहाड़ी व्यंजनों को बनाया जाता है और सभी लोग नाच गाकर इस त्यौहार को मनाते हैं जोकि एक महीने चलता है। आज भी सिरमौर में यह परम्परा कायम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर