पिता ने मां-दादी के सामने बच्चों को टैंक में फेंका, छह महीने के बेटे की मौत
- Admin Admin
- Jan 20, 2025
जैसलमेर, 20 जनवरी (हि.स.)। पोकरण (जैसलमेर) के फलसूंड इलाके में पिता ने अपने छह महीने के बेटे महावीर और डेढ़ साल की बेटी डिंपल को पानी के टैंक (टांका) में फेंक दिया। इस दौरान बच्चों की मां भी मौजूद थी। बेटे की मौत हो गई, जबकि बेटी को बचा लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पिता की अपने बड़े भाई से जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था।
फलसुंड थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि करणी नगर के रहने वाले चैनाराम मेघवाल (27) पुत्र गोविंदराम और बड़े भाई खंगार राम (35) के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार शाम छह बजे झगड़े के बाद चैनाराम ने गुस्से में पत्नी नज्जू देवी से दोनों बच्चों (महावीर और डिंपल) को छीन लिया और टैंक में फेंक दिया। इस दौरान चैनाराम ने कहा कि मेरी जमीन भी तू ले ले, मैं अपने बच्चों के साथ मर जाता हूं।
घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर पड़ोसी उसके घर गए और टैंक से बच्चों को बाहर निकाला। दोनों बच्चों को बांधेवा हॉस्पिटल लेकर गए। बेटे में कोई हलचल नहीं हो रही थी, जबकि बेटी की सांसें चल रही थीं। डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया। बेटी डिंपल को पोकरण हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। घटना के समय चैनाराम की मां और उसकी भाभी भी मौके पर ही थीं।
फलसूंड थाने के एएसआई सहीराम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। हॉस्पिटल में मासूम बच्चों की मां के बयान दर्ज किए गए। इसके बाद आरोपी पिता चैनाराम मेघवाल को हिरासत में लिया गया। मामले की जांच जारी है। सोमवार दोपहर बारह बजे तक चैनाराम की गिरफ्तारी पुलिस ने नहीं दिखाई थी।
जांच में सामने आया कि चैनाराम चार भाइयों में तीसरे नंबर का है। सबसे बड़ा भाई कुनना राम (38), खंगार राम (35) और सबसे छोटा भूरा राम (25) हैं। सभी भाई गांव में ही खेती करते हैं। भूराराम ने बताया कि सभी भाइयों के हिस्से में 20-20 बीघा जमीन है। चैनाराम का कहना था कि खंगारराम के पास अधिक जमीन है। इसी को लेकर झगड़ा चल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित