जेडीए ने 400 करोड़ रुपये की सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

जयपुर, 8 जनवरी (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-11 में ग्राम नेवटा एवं खटवाड़ा में करीब 400 करोड़ रुपये 90 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-12 में निजी खातेदारी की करीब 15 बीघा भूमि पर चार अवैध कॉलोनियों को प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णतः ध्वस्त किया गया।

महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया जोन-11 में स्थित ग्राम नेवटा में खसरा नंबर 1317, 1365 से 1369, 1398, 1401, 1409 एवं ग्राम खटवाड़ा में खसरा नंबर 1104, 1105 करीब 90 बीघा सरकारी भूमि पर स्थानीय काश्तकारों द्वारा करीब 40 स्थानों पर कच्चे-पक्के मकान, टिनशेडनुमा निर्माण, झुग्गी-झोपडियां, छप्पर पोश, पशुओं का बाड़ा, मिट्टी की डोल बनाकर, लकडी की छडियां, झाडियां लगाकर, तारबंदी कर अवैध रूप से किए अतिक्रमणों को हटाया गया। सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवा कर जेडीए सम्पत्ति के बोर्ड लगवाए गए। उक्त अतिक्रमण मुक्त सरकारी भूमि की अनुमानित कीमत करीब 400 करोड़ रुपए है।

जेडीए द्वारा जोन-12 में स्थित शिवाड़ फाटक के पास करीब 03 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर,दीनदयाल उपाध्याय स्मारक, धानक्या रेल्वे फाटक के पास में करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर,ग्राम हिम्मतपुरा में करीब 5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर और ग्राम झाझरिया, एसटीपी प्लान्ट के सामने करीब 5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर