खूंखार कुत्तों का मासूम बच्ची पर हमला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
- Admin Admin
- Mar 24, 2025

हरिद्वार, 24 मार्च (हि.स.)। ज्वालापुर स्थित कस्साबान मोहल्ले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक बच्ची पर खूंखार कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। ये घटना रविवार की शेखों वाली गली की है।
बच्ची पर हमले की घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में कुत्ते बच्ची पर बर्बरता से झपटे। बताया जा रहा है कि बच्ची जैसे ही घर से बाहर निकली, घात लगाए बैठे कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। लोगों ने किसी तरह कुत्तों को भगाया।
गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने बच्ची को बचा लिया। कुत्तों के हमले में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम और प्रशासन से आवारा कुत्तों की समस्या पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला