
यमुनानगर, 31 मार्च (हि.स.)। कस्बा सढौरा में स्वांक के आटे का सेवन करने से 96 लोग बीमार हो गए। सभी को सढौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह घटना शारदीय नवरात्र के पहले दिन हुई जब सभी व्रतधारी श्रद्धालु स्वांक के आटे से बने खाद्य पदार्थों का सेवन कर रहे थे। कुछ समय बाद ही लोगों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी, जिससे हड़कंप मच गया।
स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की भीड़ बीमार लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आस-पास के सीएचसी के डॉक्टरों को भी बुला लिया गया है। मरीजों में मुख्य रूप से उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने की समस्या देखी गई। स्थानीय अस्पतालों में उनका उपचार जारी है और डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।स्थानीय महिला शिवानी ने सोमवार को बताया कि उन्होंने नवरात्रि व्रत के दौरान स्वांक के आटे से बनी वस्तुओं का सेवन किया था, जिसके तुरंत बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। घटना की जानकारी मिलते ही किराना बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जांच टीमों के डर से कई दुकानदारों ने सोमवार को अपनी दुकानें बंद रखी।
प्रशासन इस मामले की जांच में जुटा है कि क्या स्वांक के आटे में कोई मिलावट थी या फिर यह खाद्य विषाक्तता का मामला है। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पूनम दहिया ने बताया कि रविवार को देर रात को लगभग 40 मरीज आए थे और सोमवार सुबह लगभग 56 और मरीज पहुंचे। जिनमें से 30 मरीज निजी अस्पताल में पहुंचे। जागरूकता के लिए आशा वर्कर्स की चार टीमों को भेजा गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बीमार लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, खाद्य विषाक्तता की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन द्वारा नागरिकों को सावधानी बरतने और संदेहास्पद खाद्य पदार्थों के सेवन से बचने की सलाह दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग