यह चुनाव विचारधारा एवं रोटी, बेटी, माटी की सुरक्षा की लड़ाई है : गौरव भाटिया

प्रेसवार्ता

बोकारो, 15 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यह चुनाव विचारधारा की लड़ाई है, प्रधानमंत्री ने कहा है रोटी, बेटी, माटी की सुरक्षा की लड़ाई है।

वह उक्त बातें बोकारो विधायक सह एनडीए के समर्थित भाजपा के प्रत्याशी बिरंची नारायण के आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस, जेएमएम जहरीली सोंच वाली पार्टी है। नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ने एकता व अखंडता को लेकर नारा दिया है। कांग्रेस जेएमएम देश तथा राज्य को बाँटेगी।

हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजीव जिंदल कहा कि जिन राज्यों मे कांग्रेस की सरकार है, वहां वह फेल है। तेलंगाना मे दो लाख रोजगार, रोजगार के लिए 10 लाख लोन, महिलाओ को 2500 रूपये देने का वादा किया था, सिंगल मैन महिलाओ को 4 हजार, विकलांग को 6 हजार, गरीबो को एसटीएसी को 6 लाख घर बनाने का वादा किया, किसी को कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल चुनावी घोषणा करती है लेकिन हमारी भाजपा जो वादे करती है, उसे पूरा करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार

   

सम्बंधित खबर