पंचायत चुनाव 2025 के लिए अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित

गुवाहाटी, 28 दिसंबर (हि.स.)। पंचायत चुनाव 2025 के लिए अंतिम मतदाता सूची को असम सरकार द्वारा 2024 में 27 जिलों में नए परिसीमन के बाद जारी किया गया। यह सूची छठी अनुसूची क्षेत्रों और नगरपालिका क्षेत्रों को छोड़कर बनाई गई है। सभी दावों और आपत्तियों के निपटारे के बाद कुल 1,80,14,913 मतदाताओं के नाम सूची में शामिल किए गए हैं। इनमें 90,60,640 पुरुष, 89,53,865 महिला और 408 अन्य लिंग के मतदाता हैं।

ये मतदाता 397 जिला परिषद क्षेत्रों, 181 आंचलिक पंचायतों, 2,192 गांव पंचायतों और 21,920 वार्डों के लिए मतदान करेंगे। मतदाता सूची सभी संबंधित कार्यालयों और राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट (https://ermssec.assam.gov.in) पर उपलब्ध होगी। मतदाता ईपीआईसी नंबर या वेबसाइट के नागरिक कॉर्नर से अपनी सूची में नाम देख सकते हैं। चुनाव आयोग ने 01.01.2025 की पात्रता तिथि के अनुसार नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया भी जारी रखने का निर्णय लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर