नेपाल के पेयजल मंत्रालय में लगी आग, तीन कमरे के कागजात जलकर नष्ट

काठमांडू, 8 फरवरी (हि.स.)। नेपाल के संघीय सरकार के प्रशासनिक भवन काठमांडू के सिंहदरबार में पेयजल मंत्रालय में शनिवार सुबह आग लग गयी। इससे तीन कमरे के कागजात एवं अन्य सामान जल कर नष्ट हो गए।

आज सुबह पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के भवन में चौथे मंजिल पर अचानक आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। इस घटना के तुरंत बाद वहां पहुंचे पेयजल मंत्री प्रदीप यादव ने बताया कि शॉट सर्किट होने के कारण आग लगने की संभावना दिख रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आग से उनके निजी कार्यकक्ष, उनका बैठक कक्ष और निजी सचिवालय के कमरे में रहे सभी फर्नीचर, पर्दे, कम्यूटर, टीवी सबकुछ जल कर नष्ट हो गया है। प्रारंभिक अनुमान है कि इस घटना में करीब पचास लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

आग लगने के कारणों की जांच करने के लिए एक अलग टीम बनाई गई है। काठमांडू पुलिस के प्रवक्ता पुलिस एसपी अपील गुरूंग ने बताया कि सुबह के समय मंत्रालय में रहे दो कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। आग की लपटें दिखने के बाद उस पर आधा घंटा में ही काबू पा लिया गया था। इस घटना में मंत्री और उनके निजी सचिवालय के कई महत्वपूर्ण फाइलों के भी नष्ट होने की जानकारी मिली है। इस संबंध में मंत्री और उनके सचिवालय से जानकारी जुटाई जा रही है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

   

सम्बंधित खबर