
मुंबई, 28 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण मुंबई के भायखला में सोमवार शाम करीब साढ़े पांच एक बेकरी में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 4 लोग झुलस गए। उन्हें नजदीकी मसिना अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मुंबई मनपा से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में जयेश परब (46), जुबेर सिद्दीकी (25), जावेद मोहम्मद (23) औऱ शहरियार (36) घायल हुए हैं. मसिना अस्पताल के उनकी हालत स्थिर बताई है। भायखला पूर्व के सेठ मोतीशाह लेन स्थित सुपर बेकरी में आग लगी थी। आग बेकरी तक ही सीमित थी। सूचना मिलने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। दमकल कर्मियों ने लगभग डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में घायल हुए 4 लोगों को उपचार के लिए मसिना अस्पताल पहुंचाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार