दीपोत्सव पर नगर निगम ग्रेटर की अग्निशमन शाखा की टीमों को रखा गया है अलर्ट मोड पर

जयपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर की अग्निशमन शाखा द्वारा दिपावली पर्व पर की जाने वाली आतिशबाजी के दौरान सावधानी बरतने के लिये दिशा-निर्देश जारी किये गये है।

नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बताया कि रोशनी के पर्व दीपोत्सव को आतिशबाजी एवं दीप जलाकर खुशियों के साथ मनाया जाता है। खुशियों के इस पर्व पर कोई अनहोनी घटना ना हो इसलिये अग्निशमन शाखा की टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौत्तम लाल ने बताया कि दिपावली के पर्व पर आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये टीम तैनात की गई है। सभी फायर स्टेशन पर गमबूट, हेलमेट, दूसरे अन्य सुरक्षा उपकरण सुनिश्चित कर लिये गये है। इसके साथ ही 8 फायर स्टेशन, विश्वकर्मा, झोटवाड़ा, बिन्दायका, 22 गोदाम, मालवीय नगर, मानसरोवर, सीतापुरा आदि फायर स्टेशनों पर फायर व्हीकल तैनात रहेगे। आमजन से अपील है कि पटाखें छोड़ते समय बच्चों के साथ बड़े मौजूद रहे, पानी व मिट्टी की बाल्टी भी साथ रखे।

आपातकालीन फोन नम्बर

वी.के.आई. फायर कन्ट्रोल रूम नम्बरः- 0141-2332573

1. विश्वकर्मा (कन्ट्रोल रूम) अग्निशमन केन्द्रः- 0141-2332573, 2330080

2. झोटवाडा अग्निशमन केन्द्रः- 0141-2348852

3. बिन्दायका अग्निशमन केन्द्रः- 0141-2240100

4. 22 गोदाम अग्निशमन केन्द्रः- 0141-2211258, 2210093

5. मालवीय नगर अग्निशमन केन्द्रः- 0141-5132101, 2755930, 8764880030

6. मानसरोवर अग्निशमन केन्द्रः- 0141-2395566, 8764879778

7. सीतापुरा अग्निशमन केन्द्रः- 8764879779

8. अप्रैल पार्क अग्निशमन केन्द्रः- 8764880100 पर फोन करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर