
लुधियाना| भगवान महावीर सेवा संस्थान की ओर से एक मीटिंग का आयोजन टैगोर नगर में किया गया। संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि संस्थान द्वारा 6 अप्रैल को विशाल मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन हरगोबिंद नगर में किया जा रहा है। इस कैंप में हृदय रोग के माहिर, आम बीमारियों के माहिर, एवं हड्डियों के माहिर, डॉक्टरों द्वारा मरीजों का निशुल्क निरीक्षण परीक्षण के अलावा फ्री शुगर चेकअप ,फ्री बीपी चेकअप, फ्री ईसीजी भी की जाएगी। इस मौके पर कैंप की जानकारी हेतु प्रचार प्रसार सामग्री भी जारी की गई।