अजमेर में तारागढ़ की पहाड़ी पर लगी आग, दमकल ने पाया काबू

अजमेर, 28 मार्च (हि.स.)। अजमेर के तारागढ़ की पहाड़ी पर शुक्रवार तड़के आग लग गई, जो तेज हवा के कारण तेजी से फैलने लगी। सूचना मिलते ही वन विभाग और रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अग्निशमन दल की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

स्थानीय निवासी रुस्तम ने बताया कि सुबह रोजे के लिए उठने के बाद जब बाहर देखा तो पहाड़ी पर आग की लपटें दिखीं। कुछ ही देर में वन विभाग और पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास शुरू हुआ। अगर थोड़ी और देर होती तो आग पूरी पहाड़ी में फैल सकती थी, जिससे वन्यजीवों को भी नुकसान पहुंचने का खतरा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग रात से ही लगी हुई थी, लेकिन सुबह होते-होते तेज हवा के कारण इसका दायरा बढ़ता गया। दूर-दूर तक आग की लपटें दिखाई देने लगी थीं। दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से टल गया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आग प्राकृतिक कारणों से लगी या किसी अन्य वजह से।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर