
नई दिल्ली, 1 अप्रैल (हि.स.)। झंडेवालान स्थित अनारकली बिल्डिंग में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के
अलावा दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। फिलहाल दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए है। वहीं पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आग
अनारकली बिल्डिंग व झंडेवालान के डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी है, मौके पर दमकलकर्मी और पुलिस के जवान मौजूद हैं। पास में खड़ी कुछ गाड़ियों में भी आग लग गई है। आग बुझाने का काम जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी