दरियागंज इलाके मे एक्सिस बैंक में लगी आग

नई दिल्ली, 1 मार्च (हि.स.)। मध्य जिले के दरियागंज इलाके में शनिवार सुबह एक्सिस बैंक में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने आधा घंटा में आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शनिवार सुबह करीब नौ बजकर 25 मिनट पर कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि गोलचा सिनेमा के सामने एक्सिस बैंक में आग लग गई है। सूचना के आधार पर एक-एक कर दमकल की चार गाड़ियों को मौके से पर भेजा गया। दमकलकमियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। आग बैंक के एक तल पर एयर-कंडीशनर, फर्नीचर और दस्तावेजों में लगी थी। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर