बवाना में प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग 

नई दिल्ली, 19 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली के बवाना इलाके में मंगलवार सुबह एक फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग में फैक्ट्री की तीनों मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग को करीब सुबह 5:30 आग लगने की जानकारी दी गई। जिसके बाद दमकल की शुरुआती दौर में तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, लेकिन आग को देखते हुए गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है, और खबर लिखने तक तकरीबन 24 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं।

बताया जा रहा है कि सुबह का समय होने के कारण फैक्ट्री में ज्यादा मजदूर नहीं थे। समय रहते सभी मजदूर बाहर निकलने में कामयाब हो गये। पुलिस के अलावा, दमकल और एम्बुलेंस की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। दमकल की गाड़ियों ने आग पर लगभग काबू पा लिया है। दमकल के अनुसार यह फैक्ट्री प्लास्टिक के दाने बनाने की फैक्ट्री है, प्लास्टिक दाने और केमिकल होने की वजह से आग ने इतना तेजी से विकराल रूप ले लिया कि किसी को कुछ समझने का वक्त ही नहीं मिला। आसपास की फैक्ट्री को भी एहतियात के तौर पर खाली कर लिया गया है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की जानकारी मिल रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर