हिसार : छठ महापर्व में सहयोग देने पर पूर्वांचल समिति ने सावित्री जिंदल का आभार जताया

हिसार, 9 नवंबर (हि.स.)। पूर्वांचल जन कल्याण संगठन समिति ने चार दिवसीय छठ महापर्व के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर तथा पूर्ण सहयोग देने पर हिसार की विधायक सावित्री जिंदल का आभार जताया है। समिति के प्रधान विनोद साहनी व कोषाध्यक्ष आचार्य शिवपूजन मिश्र ने शनिवार को पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल से उनके आवास पर मुलाकात कर छठ महापर्व का प्रसाद दिया व पूजा-पाठ के लिये जिंदल सरोवर, जिंदल पार्क मिल गेट में स्थान देने पर तथा 51 हजार रुपये की राशि का समिति को सहयोग देने पर उनका आभार जताया।

छठ महापर्व के दिन विधायक सावित्री जिंदल के साथ जिंदल पार्क में पहुंची पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला ने तथा छठ महापर्व के मुख्य यजमान कैप्टन प्रेम प्रकाश बिश्नोई ने समिति को 11- 11 हजार रुपये प्रदान किए। समिति की ओर से शकुंतला राजलीवाला, कैप्टन प्रेम प्रकाश, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा व जिला ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान दर्शन कौशिक को भी आज छठ महापर्व का प्रसाद उपलब्ध करवाया गया। समिति के प्रधान विनोद साहनी व कोषाध्यक्ष आचार्य शिवपूजन मिश्र ने बताया कि जिंदल हाऊस की ओर से भविष्य में जिंदल सरोवर को और आकर्षक रुप देने तथा अन्य कई तरह की व्यवस्थाएं करवाकर देने का विश्वास दिलाया गया है। समिति ने जिंदल हाऊस व अन्य अतिथियों का हर तरह से सहयोग देने पर आभार जताया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर