उदयपुर के सज्जनगढ़ अभयारण्य में भीषण आग, पर्यटकों की एंट्री बंद

उदयपुर, 6 मार्च (हि.स.)। उदयपुर के सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में पिछले तीन दिनों से लगी आग गुरुवार सुबह विकराल हो गई। तेज हवाओं के कारण आग लगभग 7 हेक्टेयर क्षेत्र में फैल गई। आग की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने सज्जनगढ़ अभयारण्य और बायोलॉजिकल पार्क में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

आग पर काबू पाने के लिए उदयपुर से दमकल की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। पुलिस, वन विभाग और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी लगातार राहत कार्यों में जुटे हैं। आग को अभयारण्य के अंदर और बायो पार्क तक बढ़ने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं।

आग से सटे रिहायशी इलाकों को सुरक्षित करने के लिए प्रशासन ने 6 घरों को खाली करवाया है। इन घरों से गैस सिलेंडर भी बाहर निकाल दिए गए हैं। रामपुरा से उबेश्वर जाने वाली सड़क के पास सेंचुरी वॉल से सटे क्षेत्र में 15 से 20 मकान स्थित हैं, जहां से लोगों और मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता, एसपी योगेश गोयल और डीएफओ अजय चित्तौड़ा मौके पर पहुंचे। पहाड़ी इलाके से उठता धुआं अब सड़कों तक पहुंचने लगा है, जिससे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिकारी मास्क लगाए नजर आ रहे हैं।

कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि बीते दो दिनों में आग को नियंत्रण में ले लिया गया था, लेकिन तेज हवाओं के चलते गुरुवार सुबह यह दोबारा फैल गई। प्रशासन का पूरा प्रयास है कि आग को जल्द से जल्द बुझाकर किसी भी प्रकार की क्षति को रोका जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

   

सम्बंधित खबर