पलवल : राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक में लगी आग,फायर ब्रिगेड ने काबू पाया
- Admin Admin
- Nov 18, 2024
पलवल, 18 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग -19 पर कुसलीपुर स्थित लघु सचिवालय के सामने परचून के सामान से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। आग से ट्रक में भरा लाखों रुपए का परचून का सामान जलकर राख हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को देर रात करीब दस बजे एक ट्रक पलवल से जबलपुर मध्य प्रदेश की तरफ परचून का सामान लेकर जा रहा था। नेशनल हाईवे-19 पर कुसलीपुर गांव के निकट स्तिथ लघु सचिवालय के सामने ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक चालक अवधेश ने ट्रक से धुआं उठते देख ट्रक को रोक दिया। ट्रक में लाखों रुपए का परचून का सामान भरा हुआ था। ट्रक में पलवल से जबलपुर के लिए परचून का सामान भरकर जा रहा था। लेकिन जैसे ही ट्रक कुसलीपुर गांव के पास पहुंचा तो उससे धुआं उठने लगा ट्रक चालक ने ट्रक को रोककर देखा तो आग लग चुकी थी। आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। लेकिन आग किस कारण लगी अभी तक इसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। परचून से भरे इस ट्रक में आग लगने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने सोमवार को बताया कि सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आग बुझने के बाद पुलिस ने ट्रक को साइड में कराकर हाईवे पर यातायात को सुचारु करा दिया। पुलिस आग लगने के मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग