लखीमपुर (असम), 05 जनवरी (हि.स.)। लखीमपुर जिले के नारायणपुर स्थित रमंती चारआली में शनिवार रात करीब 12 बजे भयावह आग लग गई। इस हादसे में छह दुकानें जलकर राख हो गईं। बताया जा रहा है कि बिजली के तार और एक पेड़ की पत्तियों में शॉर्ट सर्किट के कारण यह घटना हुई।
आग लगने के बाद कोई सामान बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश