(अपडेट) सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में आग बेकाबू, 7 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली

उदयपुर, 6 मार्च (हि.स.)। उदयपुर के सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में तीन दिनों से लगी आग ने गुरुवार सुबह विकराल रूप ले लिया। तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैलकर 7 हेक्टेयर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले चुकी है। स्थिति को देखते हुए उदयपुर से दमकल की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और लगातार आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस, वन विभाग और दमकल कर्मी मौके पर डटे हुए हैं।

आग प्रभावित क्षेत्र के पास रिहायशी इलाका होने के कारण प्रशासन ने एहतियातन 6 घरों को खाली करवा दिया है। सुरक्षा के मद्देनज़र इन घरों से गैस सिलेंडर भी बाहर निकाल दिए गए हैं। आग की खबर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है, जिसके चलते प्रशासन ने सभी से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है। मवेशियों को भी बाहर निकालने का निर्देश दिया गया है। आग को देखते हुए सज्जनगढ़ सेंचुरी और बायोलॉजिकल पार्क में पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। आग की लपटें बायो पार्क तक पहुंच गई हैं, जिससे वन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम आग को अंदर फैलने से रोकने के प्रयास में जुटी हुई है।

डीएफओ सुनील सिंह के अनुसार, सुबह 10 बजे आग लगने की सूचना मिली। उस समय मानसून पैलेस और बायोलॉजिकल पार्क में करीब 50 पर्यटक मौजूद थे। सुरक्षा के लिहाज से सबसे पहले टिकट खिड़की को बंद करवाया गया और सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद पार्क की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता, एसपी योगेश गोयल और डीएफओ अजय चित्तौड़ा मौके पर पहुंचे। पहाड़ी इलाके में धुआं फैलने से सड़क तक दृश्यता प्रभावित हो रही है और अधिकारी मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि दो दिन पहले आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन गुरुवार सुबह तेज हवा के कारण आग फिर से भड़क गई और तेजी से फैलने लगी। प्रशासन और दमकल विभाग लगातार आग बुझाने के प्रयास में लगे हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर