महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय में आयोजित हुआ अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम
- Admin Admin
- May 09, 2025

गोरखपुर, 9 मई (हि.स.)। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर में स्थापित महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय में आज एक अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण अपराह्न 3:00 बजे अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार के समक्ष अग्निशमन अधिकारी शांतनु कुमार यादव एवं उनकी टीम के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस प्रशिक्षण में अस्पताल के सभी संकाय सदस्य, नर्सिंग स्टाफ, सुरक्षाकर्मी एवं अन्य कर्मचारीगण पूरी निष्ठा और मनोयोग के साथ सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण के दौरान अग्निशमन यंत्रों के उपयोग, आपातकालीन निकासी प्रक्रिया तथा अग्निकांड की स्थिति में किए जाने वाले प्राथमिक उपायों का व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अस्पताल की आपातकालीन तैयारियों की समीक्षा करना तथा सभी कर्मचारियों में अग्नि सुरक्षा एवं बचाव संबंधी जागरूकता को बढ़ाना था।
महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय द्वारा की गई यह पहल न केवल चिकित्सा सेवा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह अस्पताल कर्मियों एवं रोगियों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता देने का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करती है।
चिकित्सालय प्रबंधन ने इस सहयोग के लिए गोरखपुर अग्निशमन विभाग का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय