फिरोजाबादः कारों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, 13 घायल
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

फिरोजाबाद, 09 मार्च (हि.स.)। टूंडला थाना क्षेत्र में रविवार को दो काराें में भिड़ंत में एक महिला समेत दाे लाेगाें की माैत हाे गई। हादसे में 13 लाेग घायल हाे गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना प्रभारी अंजीश कुमार ने बताया कि उसायनी के पास रविवार को तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर सामने से आ रही दूसरी कार से जा टकरायी। हादसे में कानपुर के किदवई नगर निवासी कार चालक देवेंद्र मिश्रा और महिला बीना अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में दाेनाें काराें में सवार कुल 13 से लोग घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। घायलों में मृतक बीना अग्रवाल के पति राजेंद्र अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल और ध्रुव अग्रवाल घायल हैं। वहीं दूसरी कार में सवार प्रतिभा, लक्ष्मी, रामवीर, सिराजुद्दीन, आशीष, अवनीश, शिवराम, गुडविल, पंकिल अग्रवाल और अमरपित आदि हैं। कार सवार लोग बरसाना से होली खेलकर लौट रहे थे।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़