चार करोड़ रुपये की चोरी का माल पार करने वाले पांच गिरफ्तार, सरगना समेत पांच फरार

कानपुर, 27 मार्च (हि.स.)। पनकी थाना क्षेत्र स्थित लॉजिस्टिक पार्क से बीती 15 मार्च की रात करीब चार करोड़ रुपए की निकिल प्लेट से लदे कंटेनर को चोरों ने चुरा लिया था। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। मामले में ट्रांसपोर्ट की ओर से चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत लगवाए गए कैमरों की मदद से कंटेनर, छह लाख रुपये और चोरी की कार समेत पांच शातिरों को रोहतक से गिरफ्तार किया है। जबकि गिरोह का सरगना और पांच आरोपित अभी भी फरार हैं। यह जानकारी गुरुवार को डीसीपी वेस्ट आरती सिंह ने दी।

चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस उपायुक्त पश्चिम आरती सिंह ने बताया कि लॉजिस्टिक पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे जांचने पर ज्ञात हुआ कि कंटेनर को कुछ दूरी पर ले जाकर उसका माल दूसरी गाड़ी में लाद कर सड़क के रास्ते दूसरे राज्यों में भेजा गया। गाड़ी की नंबर प्लेट से चालक का पता लगाकर उसे हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की गई। तो उसने गिरोह के सभी सदस्यों के बारे में बताया। जिस आधार पर पुलिस ने रोहतक पहुंचकर सभी को दबोच लिया।

पकड़े गए आरोपितों की पहचान राजधानी दिल्ली का रहने वाला विनय शुक्ला, हरियाणा के रहने वाला कृष्णा सिंह, ईश्वर सिंह, राजकुमार और रोहतक के रहने वाले सुमित उर्फ मित्ति के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपितों के पास से कंटेनर कर 301 किलो निकिल और छह लाख आठ हजार छह सौ रुपये बरामद हुए हैं। जबकि गिरोह का सरगना हरियाणा का रहने वाला मनदीप लोहार और उसका भाई संदीप लोहार है। बाकी सदस्य काला लोहार, बादशाह और सोनू भी फरार हैं। पुलिस उन सभी की तलाश कर रही है। संदीप पर पहले से ही हत्या और लूटपाट समेत करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर