गैरइरादतन हत्या के अभियोग में पांच गिरफ्तार

मिर्जापुर। चुनार पुलिस ने 22 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के धौहा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में मृतक रामअचल के पुत्र रविचन्द्र की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए बुधवार को गैरइरादतन हत्या के अभियोग में पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र भूषण मौर्य ने सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से पांच आरोपित राजकुमार गुप्ता व संतोष कुमार गुप्ता पुत्र मिठाई लाल, राजेश कुमार पुत्र रामनरेश, प्रज्वल गुप्ता पुत्र राजकुमार एवं भोला पुत्र छागुर को बुधवार को बहरामगंज से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा।

ज्ञात हो कि मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर धौहा गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। घटना में दूसरे पक्ष के एक वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई थी और छह लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर