पांच दिन से लापता युवक का शव मोतीझील से बरामद 

-जेईई की परीक्षा देने घर से निकला था।

पूर्वी चंपारण,02 फरवरी(हि.स.)। मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र स्थित मोतीझील से पुलिस ने एक युवक शव बरामद किया है। जिसकी पहचान पीपरा थाना के अशोक पकड़ी निवासी आलोक तिवारी के पुत्र आयुष कुमार (19) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है,कि मृतक पांच दिन पूर्व जेईई की परीक्षा देने मुजफ्फरपुर गया था। जिसके बाद से ही लापता था।

शनिवार की रात मोतीझील मन के गायत्री नगर घाट के सामने पानी मे एक शव तैरते देख लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाविकों के सहयोग से शव को मोतीझील से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि युवक ने आत्महत्या की है या किसी ने उसकी हत्या कर शव को मोतीझील में फेका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर