छत्तीसगढ़ः बीजापुर में मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए, कई हथियार बरामद
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
बीजापुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के गंगालूर थानाक्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में शनिवार को एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवानाें ने आठ नक्सलियों को मार गिराया। मारे गये सभी 8 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। साथ ही माैके से इंसास राइफल, बीजीएल लॉन्चर सहित कई हथियार बरामद किए गए हैं l मुठभेड़ में शामिल जवानाें ने दावा किया है कि कई और नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना है l मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने करते हुए बताया कि मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी जवानाें के वापसी के बाद दिया जाएगा।
पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके के जंगल में भारी संख्या में पश्चिम बस्तर डिवीजन के सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी है। इसी के आधार पर बीजापुर से डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 और सीआरपीएफ 222 बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम को नक्सल विराेधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। जवान जब शनिवार की सुबह उस इलाके में पहुंचे तो नक्सलियों ने जवानों को देख फायरिंग शुरू दी। इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवानाें ने 8 नक्सलियों ने ढेर कर दिया। मारे गये सभी 8 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। साथ ही, माैके से इंसास राइफल, बीजीएल लांचर सहित कई हथियार बरामद किए गए हैंl
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे