-मृतक अधिवक्ता पशुरामपुर के थे रहने वाले।
पूर्वी चंपारण,08 जनवरी (हि.स.)।मोतिहारी-अरेराज मुख्य सड़क पर तुरकौलिया स्कूल चौक के समीप मंगलवार की देर शाम अपने बाइक से कोर्ट से कार्य निपटा घर लौट रहे एक अधिवक्ता को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिसमें बाइक सवार अधिवक्ता उमेश तिवारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वे पशुरामपुर के रहने वाले थे।
उन्हें ग्रामीणों ने गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सको ने देर रात मृत घोषित कर दिया। अधिवक्ता मूलतः जीवधारा पंडितपुर के रहने वाले थे। वे अपने ननिहाल पशुरामपुर में ही बस गए थे। उनका जन्म स्थान पशुरामपुर ही था। उनके दुर्घटना की खबर सुन गांव से काफी संख्या में लोग तुरकौलिया पहुंचे। लेकिन ठोकर मारने वाला वाहन फरार हो गया था। उनके निधन पर जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव पप्पू दुबे, अधिवक्ता शिव पूजन प्रसाद ठाकुर, संतोष ठाकुर, अधिवक्ता दिनेश्वर प्रसाद सहित अनेक लोगो ने दुख व्यक्त किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार