रूपहीहाट में ड्रग्स से भरे पांच कंटेनर जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

नगांव (असम), 28 दिसंबर (हि.स.)। रूपहीहाट पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ चल रहे अभियान में आज बड़ी सफलता हासिल की। रूपहीहाट तीनिआली इलाके में पुलिस ने छापा मारकर ड्रग्स से भरे पांच कंटेनर बरामद किए और दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान मैनुल हक और नाइस अहमद के रूप में हुई है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

रूपहीहाट के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस द्वारा प्रतिदिन ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि ड्रग्स के नेटवर्क को खत्म करने के लिए अभियान को और तेज किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर