सोनीपत: स्वस्थ पुलिस, समृद्धि सुरक्षा के अंतर्गत पांच को विशिष्ट नागरिक सम्मान
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

सोनीपत, 9 अप्रैल (हि.स.)। जनसेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए सोनीपत पुुलिस ने
समाज के उन नायकों को सम्मानित किया, जिन्होंने बीते तीन वर्षों से पुलिसकर्मियों और
उनके परिजनों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराईं। इस पहल के माध्यम से स्वस्थ
पुलिस, समृद्धि सुरक्षा जैसे अभियान को नई ऊर्जा मिली है।
बुधवार को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय मनबीर सिंह ने स्वस्थ पुलिस,
समृद्धि सुरक्षा पहल के अंतर्गत सोनीपत के पाँच विशिष्ट नागरिकों और एक पुलिस अधिकारी
को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम पुलिस आयुक्त सोनीपत, नाज़नीन भसीन के निर्देशन में
आयोजित किया गया। सम्मानित किए गए विशिष्ट नागरिकों में डॉ. सुरेश कालरा, यूनिट
हेड, उजाला सिग्नस जे.के. हिंदू अस्पताल जिन्होंने तीन वर्षों से फ्री डिस्पेंसरी की
सुविधा दी। राजीव गर्ग, मैनेजिंग डायरेक्टर, अंकलजीमा लाइफ साइंस, शशांक गर्ग, डायरेक्टर,
कॉम्बीक्टिक ग्लोबल केप्लट प्राइवेट लिमिटेड, अमरदीप बंसल, एम.डी., अटेक्स फार्मास्यूटिकल्स,
कुंडली सभी ने नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध कराईं।
प्रदीप मलिक, फाउंडर, मलिक लैब एंड डिजिटल एक्स-रे सेंटर जो
नियमित रूप से ज़रूरतमंदों का ब्लड टेस्ट मुफ्त करते हैं। साथ ही, हरियाणा पुलिस के फार्मेसी ऑफिसर देवेंद्र सिंह को
भी उनके समर्पित योगदान के लिए सम्मानित किया गया। पुलिस उपायुक्त मनबीर सिंह ने कहा कि समाजसेवियों के इस योगदान
से पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिली हैं। उन्होंने
सभी का आभार जताते हुए इसे एक प्रेरणास्पद पहल बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना