सोनीपत में कबाड़ी के अपहरण के आरोप में पांच गिरफ्तार

सोनीपत, 14 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत पुलिस ने जिले के मुरथल क्षेत्र में

कबाड़ी दुकानदार का अपहरण करने के आरोप में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। घटना 12 अप्रैल की शाम की है,जब अनीस नामक युवक अपनी दुकान

पर मौजूद था। तभी एक काली क्रेटा गाड़ी में सवार 4-5 युवक आए और उसे जबरन गाड़ी में

बैठाकर अगवा कर लिया। पुलिस पांच आरोपी सोमवार को गिरफ्तार किए हैं।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के

मंडौरा गांव निवासी अनीस अपने भाई लालू अली के साथ मुरथल में कबाड़ी की दुकान चलाता

है। अपहरण की सूचना उसके भाई ने डायल-112 पर दी, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते

हुए जांच शुरू की। अपहरणकर्ताओं ने अनीस को सोनीपत के नांदनौर गांव के खेतों में ले

जाकर केबल से बेरहमी से पीटा और उस पर चोरी का सामान खरीदने की बात कबूल करने का दबाव

बनाया।

अनीस ने जब मना किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में आरोपी उसे

फिर से गाड़ी में डालकर मुरथल की ओर लौटने लगे, लेकिन इसी दौरान पुलिस ने दबिश देकर

अनीस को सकुशल छुड़ा लिया।

जांच में पता चला कि आरोपी मनोज

और सुनील के ट्रैक्टर के पुर्जे चोरी हो गए थे, जो उनके चचेरे भाई ने बेच दिए थे। शक

के आधार पर उन्होंने कबाड़ी अनीस का अपहरण कर लिया। पुलिस ने मनोज, सुनील दोनों सगे

भाई, राहुल, रितिक नांदनौर गांव निवासी और तारीफ भिगान निवासी को गिरफ्तार कर लिया

है। थाना मुरथल के एएसआई राजपाल के अनुसार, सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज

दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर