
सोनीपत, 14 अप्रैल (हि.स.)। जिले की क्राइम यूनिट ने मादक पदार्थों की तस्करी
में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से भारी मात्रा में अफीम और चरस
बरामद हुई है। सोमवार को पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया है।
पुलिस के अनुसार रविवार को क्राइम यूनिट की टीम गन्नौर
रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान सहायक उप-निरीक्षक सुरेश को गुप्त सूचना मिली कि
राजलू गढ़ी का एक युवक अपने घर के बाहर मादक पदार्थ बेच रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई
करते हुए पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर संदिग्ध की पहचान की। संदिग्ध ने खुद को विवेक,
राजलू गढ़ी का निवासी बताया। पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम
ने उसे दबोच लिया।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी लेने पर विवेक की
पायजामे की दाहिनी जेब से 635 ग्राम अफीम और बाईं जेब से 250 ग्राम चरस बरामद हुई।
दोनों पदार्थ पारदर्शी पन्नियों में पैक थे। इलेक्ट्रॉनिक कांटे से वजन कर पुष्टि की
गई। मामले में मादक द्रव्य निवारण अधिनियम के तहत एचएसआईआईडीसी बड़ी थाने में मुकदमा
दर्ज किया गया। जांच टीम के प्रमुख नियुक्त सहायक उप निरीक्षक मनोज ने बताया
कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ में तस्करी के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। पुलिस रिमांड
के दौरान और सुराग जुटाए जाएंगे। इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी
पर अंकुश लगने की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना