ईद-उल-अजहा त्यौहार से पहले कठुआ के बाजारों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच, फुटपाथों से अतिक्रमण हटाया

Food quality checked in Kathua markets ahead of Eid-ul-Azha festival, encroachments removed from footpaths


कठुआ 03 जून । आगामी ईद-उल-अजहा त्यौहार को लेकर कठुआ जिला प्रशासन ने कठुआ के मुख्य बाजारों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया। जिसमें मिठाई मांस मछली किराना सहित अन्य खाद्य पदार्थ संबंधित दुकानों पर दबिश दी गई और लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ न करने की हिदायतें दी गईं।

मंगलवार को एडीसी कठुआ के नेतृत्व में नगर परिषद कठुआ, सीएपीडी विभाग की टीमों ने कठुआ के मुख्य बाजारों में संयुक्त कार्रवाई की। जिसमें मिठाई मांस मछली सहित खाद्य पदार्थ संबंधित दुकानों पर जाकर जांच की गई। इसी बीच नगर परिषद की ओर से शहर के मुख्य मार्गों पर बने फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वालों पर भी कार्रवाई की गई। जिसमें फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया और कई दुकानदारों रेडी-फड़ी वालों के सामान भी जब्त किए गए। इसी प्रकार पारलीबंड स्थित मस्जिद के सामने मीट की दुकानों पर भी दबिश दी गई और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई। सीएपीडी के अधिकारी ने बताया कि आगामी 7 तारीख को ईद का त्यौहार है और इसी संदर्भ में जिला प्रशासन की ओर से कठुआ के मुख्य बाजारों का निरीक्षण किया गया ताकि खाने-पीने वाले पदार्थ में उचित गुणवत्ता बनी रहे। नगर परिषद कठुआ के सीईओ कठुआ ने बताया कि लगातार पिछले कई दिनों से कठुआ के मुख्य बाजारों से और कॉलेज मार्ग के दोनों तरफ बने फुटपाथों पर अवैध अतिक्रमण की शिकायतें आ रही थी। इसमें आम जनता को चलना में काफी परेशानियां हो रही थी इसके बाद आज संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है। जिसमें जिन दुकानदारों ने फुटपाथ पर सामान लगा रखा था, उन्हें हटाया गया है। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि फुटपाथ लोगों के चलने के लिए है, अगर भविष्य में भी कोई भी दुकानदार फुटपाथ पर कब्जा करने का प्रयास करेगा तो उसे पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

   

सम्बंधित खबर