51 वर्षों तक मां विंध्यवासिनी को लगेगा 56 भोग, भक्त का अनूठा संकल्प
- Admin Admin
- Sep 23, 2025
मीरजापुर, 23 सितंबर (हि.स.)। मां विंध्यवासिनी धाम में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत उदाहरण सामने आया है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आए श्रद्धालु केबी लाल श्रीवास्तव, जो एक कॉलेज के चेयरमैन भी हैं, ने प्रतिपदा के दिन संकल्प लिया है कि अगले 51 वर्षों तक वह प्रतिदिन मां विंध्यवासिनी को 56 प्रकार का भोग अर्पित करेंगे।
भक्त के इस अनूठे संकल्प की चर्चा पूरे धाम क्षेत्र में हो रही है। मां के दरबार में पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी उनकी इस भक्ति भावना की सराहना की।
माना जाता है कि मां विंध्यवासिनी को छप्पन भोग अर्पित करना विशेष फलदायी और मंगलकारी होता है। ऐसे में श्रीवास्तव का यह संकल्प न केवल आस्था का प्रतीक है बल्कि आने वाले वर्षों में लाखों श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा भी बनेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



