संवेदक की लापरवाही से अमहारा में जल जमाव,हादसे को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

अररिया, 10 अप्रैल(हि.स.)।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत फारबिसगंज हवाई अड्डा गेट से अमहारा-खवासपुर-मुड़बल्ला एनएच 27 तक सड़क चौड़ीकरण व निर्माण कार्य हो रहा है।पिछले कई महीनों से सड़क निर्माण के कार्य चल रहा है। लेकिन सड़क निर्माण में जुटे एजेंसी बेपरवाह बनी हुई हैं। अमहारा बाजार में सड़क निर्माण कार्य आधा-अधूरा छोड़ दिया गया है। जिसके कारण हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती है।
बरसात में इस पानी भर जाने के कारण पूर्वी इलाके के लोगों का प्रखंड मुख्यालय आना-जाना काफी प्रभावित हो जाता है। गुरुवार को बारिश होने के बाद जलजमाव के कारण सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसके बाद ग्रामीण संवेदक के खिलाफ भड़क उठे।आक्रोशित ग्रामीणों ने थोड़ी देर के लिए अमहारा बाजार में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया की संवेदक के कथित मनमानी के कारण इस सड़क का निर्माण कार्य महिनों से चल रहा है। आधा-अधूरा कार्य के कारण हमेशा दुर्घटनाएं होती है।
संबंधित विभागीय अधिकारियों भी लापरवाह बने हुए है।जबकि आधे अधूरे सड़क के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। फारबिसगंज अमहारा खवासपुर मुड़बल्ला सड़क मार्ग फारबिसगंज प्रखंड के एक दर्जन पंचायतों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने का काम करती है।ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य घटिया होने का आरोप लगाया। जगह-जगह ब्रेकर बनाने के कारण हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती है। इस मौके पर जीतेन्द्र साह, पप्पू गुप्ता, चंदन सिंह, गोपाल साह, घनश्याम पाटवा, अमित ठाकुर, संतोष मंडल, इस्माइल, नरेश चौधरी, सुनील बंसल, अजय मंडल, अरुण थंडार, विजय ठाकुर, पंचम चौधरी, रामनाथ पटवा, दिलीप चौधरी आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर