शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष को विधायक ने दिया पुष्पगुच्छ
- Admin Admin
- Nov 25, 2024
अररिया 25 नवम्बर(हि.स.)। बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार से हुई।
सत्र के पहले दिन फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव के चैंबर में उनसे मुलाकात की और पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया।इस दौरान विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष से क्षेत्र सहित सीमांचल के विभिन्न मुद्दों को लेकर बातचीत की।पशु वधशाला समेत सीमांचल में बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ राष्ट्र विरोधी तत्वों की सक्रियता को लेकर विधानसभा अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री से विधायक की अनौपचारिक बातचीत हुई।
शीतकालीन सत्र के दौरान विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष से प्रश्नकाल के दौरान सकारात्मक सहयोग की भी गुजारिश की,जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सकारात्मक सहयोग करने का आश्वासन विधायक को दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर