कजरा धार के क्षतिग्रस्त तटबंध निर्माण कार्य का रखा गया आधारशिला
- Admin Admin
- Jun 15, 2025

अररिया, 15 जून(हि.स.)।
फारबिसगंज में 2017 में आई प्रलयंकारी बाढ़ के बाद कजरा धार के क्षतिग्रस्त तटबंध सहित उसके विस्तार को लेकर रविवार को आधारशिला रखी गई। प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश पासवान, परवाहा मुखिया उर्मिला देवी,पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता सहित अन्य ने परवाहा कजरा धार के समीप तटबंध निर्माण को लेकर आधारशिला रखी।
मनरेगा योजना से करीबन दस लाख रूपये की लागत से मिट्टी वाली अर्थ वर्किंग का काम तटबंध के मरम्मती और निर्माण के लिए किया जाएगा। कजरा धार तटबंध ध्वस्त होने के कारण परवाहा,हरिपुर,सैफंज समेत दस पंचायत के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।बरसात के दिनों में धार की पानी खेतों फैल जा रहा था,जिससे फसल पौधों की भारी क्षति किसानों को हो रही थी। परवाहा समेत इससे प्रभावित क्षेत्र के लोगों की वर्षों से तटबंध निर्माण की मांग की जा रही थी।
ध्वस्त तटबंध मरम्मती को लेकर भी कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक ग्रामीणों के पास गुहार लगाई गई थी।लेकिन सकारात्मक परिणाम नहीं होने से किसानों में मायूसी छा गई थी।तटबंध की मरम्मती और निर्माण कार्य हो जाने से किसानों के साथ अगल बगल के इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को अब सहूलियत होगी।प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश पासवान ने जल्द ही काम करवा लिए जाने की बात कही।
मौके पर प्रमुख ओमप्रकाश पासवान,परवाहा मुखिया उर्मिला देवी, मुखिया प्रतिनिधि पुण्यानंद मंडल,परवाहा पैक्स अध्यक्ष रंजीत शर्मा,रालोपा नेता विभास मेहता,मुखिया दिलीप कुमार, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता,आरएसएस के जिला संघचालक सच्चिदानंद मेहता, सुभाष मिश्रा,सदानंद मेहता,महावीर मंडल, सच्चिदानंद मंडल,रामकुमार मंडल उर्फ खेलू मंडल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर