वन विभाग लखनपुर ने अवैध लकड़ी से लदे 02 ट्रक किए जब्त

Forest Department Lakhanpur seized 02 trucks loaded with illegal wood


कठुआ 06 मई । कठुआ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर यूटी के बाहर अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी के खिलाफ अपने निरंतर अभियान में लखनपुर वन प्रभाग ने अवैध लकड़ी से लदे 02 ट्रक जब्त किए हैं।

जानकारी के अनुसार डीएफओ कठुआ डॉ राजन सिंह और उप निदेशक एफपीएफ कठुआ धर्मिंदर शर्मा की प्रत्यक्ष देखरेख में संजीव सिंह रेंज अधिकारी एंटी पॉलीथीन चेक पोस्ट लखनपुर के नेतृत्व में लखनपुर वन प्रभाग कठुआ के अधिकारियों की एक टीम ने वन सुरक्षा बल, गामा यूनिट जे-3 कठुआ के अधिकारियों की सहायता से दो ट्रक नंबर जेके021ए-5887 और जेके13डी-3999 को जब्त किया, जो एनटीपीएस पोर्टल और चालान से उत्पन्न एनओसी के तहत यूटी के बाहर लकड़ी की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। इस संबंध में भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41, 42 तथा एसओ 81/2020 के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए रेंज ऑफिस एंटी पॉलीथिन चेक पोस्ट लखनपुर में मामला दर्ज कर जब्ती की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जबकि आगे की जांच जारी है।

---------------

   

सम्बंधित खबर