हमें कुलगाम जाने से रोक दिया गया है- इल्तिजा मुफ्ती
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

श्रीनगर, 17 मार्च (हि.स.)। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि उन्हें कुलगाम जाने से रोक दिया गया है जहां रहस्यमय तरीके से लापता हुए दो युवकों के शव बरामद किए गए थे।
एक्स के माध्यम से इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि एक बार फिर हमारे घर के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं। इतनी मनमानी की जा रही है कि उन्हें हमें सूचित करने की भी शिष्टता नहीं है। मैं कुलगाम जाना चाहती थी जहां रहस्यमय तरीके से लापता हुए दो युवकों के शव आखिरकार मिले हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता