दो लाख नौकरियां देना दूर, सीईटी तक नहीं करवा रही सरकारःहुड्डा
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
पूर्व सीएम बोले, वादे से मुकरी बीजेपी, कौशल कर्मियों को किया जा रहा नौकरी से बाहर
रोहतक पहुंचे पूर्व सीएम हुड्डा, सामाजिक कार्यक्रमों में की शिरकत
रोहतक, 19 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि भाजपा अपनी चिर-परिचित नीति के तहत बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। दो लाख पक्की नौकरियां देने का वादा करके सत्ता में आई बीजेपी सीईटी तक नहीं करवा रही, भर्तियों के इंतजार में ओवर ऐज हो रहे लाखों बेरोजगार युवा लगातार सीईटी और नई भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन हमेशा की तरह सरकार द्वारा तारीख पर तारीख दी जा रही है।
रविवार को पूर्व सीएम हुड्डा ने शहर में कई लोगों से मुलाकात की और सभी का हालचाल जाना और सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे सभी एक लाख बीस हजार कर्मचारियों को पक्का करने का ऐलान किया था। इतना ही नहीं बीजेपी ने चुनाव के दौरान कांग्रेस के खिलाफ झूठ भी फलाया। उसने झूठ बोला कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो क कौशल निगम को खत्म करके सभी कच्चे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा। जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में सभी कौशल कर्मियों को नियमित करने और उचित वेतन बढ़ोतरी का वादा किया था। लेकिन चुनाव के बाद बीजेपी के झूठ की सच्चाई सबके सामने आ गई।
अपने ही वादे से मुकरते हुए बीजेपी ने सरकार बनते ही कौशल निगम कर्मियों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया। एक-एक करके हर विभाग से सरकार ने कौशल निगम कर्मियों की छटनी शुरू कर दी है। कच्ची नौकरी और न्यूनतम वेतन के सहारे गुजर-बसर कर रहे कर्मियों के सामने अब रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इतना ही नहीं इस सरकार ने नेशनल हेल्थ मिशन के तहत लगे 16000 कर्मियों के साथ भी अन्याय किया है। सरकार ने उनकी वेतन वृद्धि और अन्य लाभ देने के फैसले पर भी रोक लगा दी है। एक-एक करके बीजेपी सभी वर्गों को अपने निशाने पर ले रही है। इससे स्पष्ट है कि बीजेपी सिर्फ चुनाव जीतने के लिए झूठे वादे करती है, उसे असल में जनसरोकार से कोई वास्ता नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल