दिल्ली पुलिस के पूर्व एसआई ने झज्जर में की आत्महत्या

झज्जर, 19 मार्च (हि.स.)। बहादुरगढ़ के सेक्टर-6 में एक व्यक्ति ने अपने घर में ही खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कई साल पहले दिल्ली पुलिस से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी और उसके बाद कुछ दिन से वह सोनीपत जिले के गोहाना में एक निजी स्कूल चला रहे थे।

बहादुरगढ़ की पॉश कॉलोनी सेक्टर-6 के मकान नंबर 1155 निवासी नरेंद्र छिल्लर ने बुधवार सुबह अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने जिस समय यह कदम उठाया उस वक्त घर में अन्य कोई नहीं था। इसलिए गोली चलने की आवाज किसी को सुनाई नहीं दी और किसी को घटना के वक्त भनक तक नहीं लगी। घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर 6 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने भी मौके से आवश्यक सबूत जुटाए। मृतक नरेंद्र के परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव को अथवा कर नागरिक अस्पताल के शव गृह पहुंचाया। जहां शव का पोस्टमार्टम होगा।

नरेंद्र पहले दिल्ली पुलिस में थे और अब से कई साल पहले उन्होंने दिल्ली पुलिस से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। उसके कुछ समय बाद उन्होंने गोहाना में अपना स्कूल आरंभ कर दिया था। आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों और करीबी लोगों से पूछताछ की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर