फिरोजाबाद: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से 2 लाख 33 हजार 322 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

फिरोजाबाद, 12 मार्च (हि.स.)। जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कुल 2 लाख 33 हजार 322 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा। महापौर कामिनी राठौर ने बुधवार को इस योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि शासन प्रशासन का उद्देश्य है कि समाज के सभी तबकों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित करते हुए उनके जीवन में उत्पन्न समस्याओं को दूर किया जाए। इसी विचार के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवार को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण लाभार्थियों की उपस्थिति में देखा गया। जनपद में इस योजना के कुल लाभार्थियों की संख्या 2 लाख 33 हजार 322 है।इस मौके पर महापौर ने लाभार्थी नन्नी देवी, रूबी बेगम, नीरज, पिंकी देवी, बबली, बबीता, सुरजमुखी, मार्गश्री, सुनीता देवी, मीरेश देवी, पुष्पा देवी, अनीता देवी, पिंकी, सोनी, कमला देवी, फिजा, नूरजा बेगम, इमराना हुस्नबानो, इमराना, सबाना आयशा, इशरत नगीना आदि को चेक वितरण किया।कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विशु राजा एवं उज्ज्वला के नोडल अधिकारी मोहम्मद वसीम, जिला पूर्ति अधिकारी स्वीटी सिंह सहित योजना की महिला लाभार्थी उपस्थित रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़