सांचौर में नियम विरुद्ध जारी पट्टों को निरस्त कर सम्बंधित अधिकारियों पर की जाएगी कार्रवाई- नगरीय विकास राज्यमंत्री

जयपुर, 19 मार्च (हि.स.)। नगरीय विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि नगर पालिका सांचौर में पूर्ववर्ती सरकार के समय में नियम विरुद्ध जारी किये गए पट्टों की जांच की जाएगी। जांच में गलत पाए जाने वाले पट्टों को निरस्त किया जाएगा तथा सम्बंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा विगत सरकार के समय कराये गए अविवेकपूर्ण कार्यों की जाँच कराए जाने की घोषणा के तहत इन कार्यों की जाँच को भी शामिल किया जायेगा।

नगरीय विकास राज्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में सांचौर नगरपालिका में कुल 7 हजार 6 पट्टे जारी किये गए, जिनसे 10 करोड़ 76 लाख 96 हजार 221 रुपए प्राप्त हुए। इनमे कृषि भूमि के 3 हजार 891, 69-क नियमन के 2 हजार 813, खांचा भूमि के 3, कच्ची बस्ती नियमन के 2 एवं स्टेट ग्रांट एक्ट के 297 पट्टे जारी किये गए।

इससे पहले विधायक जीवाराम चौधरी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में नगरीय विकास राज्यमंत्री ने बताया कि नगर पालिका सांचौर में विगत पांच वर्षों में समय-समय पर प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के अन्तर्गत जारी किये गये परिपत्रों व आदेशों के आधार पर पट्टे जारी किये गये हैं। विभिन्न शिकायतकर्ताओं द्वारा की गई शिकायत पर परिषद द्वारा जांच कर 13 पट्टों को निरस्त किया गया है। उन्होंने निरस्त पट्टों का विवरण सदन के पटल पर रखा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर