प्रोजेक्ट मिलन : परिवार परामर्श केंद्र मीरजापुर ने मिलाए आठ बिछड़े दंपत्ति

मीरजापुर, 2 फ़रवरी (हि.स.)। मीरजापुर के परिवार परामर्श केंद्र को प्रोजेक्ट मिलन के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत रविवार को आठ बिछड़े दंपत्तियों को फिर से एक करने में सफलता मिली।

परिवारिक विवादों और आपसी मतभेदों के चलते अलग रह रहे इन दंपत्तियों को परामर्श केंद्र में काउंसिलिंग के माध्यम से समझाया गया, जिसके बाद वे फिर से एक साथ रहने के लिए राजी हो गए। परिवार परामर्श केंद्र की ओर से चलाया जा रहा प्रोजेक्ट मिलन कई टूटते परिवारों को जोड़ने का कार्य कर रहा है, जिससे समाज में सामंजस्य और शांति बनी रहे।

कार्यवाही के दौरान महिला निरीक्षक शशि तिवारी, महिला उप निरीक्षक रीता यादव, महिला मुख्य आरक्षी ममता तिवारी, सावित्री यादव, महिला आरक्षी कविता पाल, सपना, ओपी सुनीता देवी सहित सदस्या कृष्णा सिंह व निर्मला राय मौजूद रही।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर