पूर्व मंत्री बाली भगत ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर बोला हमला
- Neha Gupta
- Jun 11, 2025


जम्मू, 11 जून । वरिष्ठ भाजपा नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री बाली भगत ने लुधियाना वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में आगामी उपचुनाव को लेकर भाजपा की जीत का विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि जनता इस बार बदलाव, जवाबदेही और विकास के लिए वोट देगी। वे एक उच्चस्तरीय चुनाव रणनीति बैठक में शामिल होने लुधियाना पहुंचे थे।
बाली भगत ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार जीवन गुप्ता की छवि साफ-सुथरी है और उनका जनसंपर्क बहुत मजबूत है। जनता में उनके लिए जबरदस्त समर्थन देखा जा रहा है। उन्होंने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, आप ने नशामुक्ति, रोजगार और महिला सुरक्षा जैसे वादे किए, लेकिन हकीकत में पंजाब को कर्ज और अव्यवस्था की ओर धकेल दिया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार की परियोजनाओं को जानबूझकर रोका, जिससे लुधियाना जैसे औद्योगिक शहर का विकास बाधित हुआ। प्रधानमंत्री मोदी की सोच लुधियाना को वैश्विक औद्योगिक हब बनाने की है, लेकिन आप सरकार ने इसमें रुकावटें डाली हैं। भगत ने दावा किया कि जीवन गुप्ता एक ईमानदार, मेहनती और जनसेवक नेता हैं, जबकि कांग्रेस और आप के प्रत्याशी घोटालों और भ्रष्टाचार से घिरे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस उपचुनाव को एक निर्णायक जनादेश बनाएं।