बांदीपोरा की दो प्रमुख सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा देने पर विचार किया जा रहा है -जम्मू-कश्मीर सरकार
- Admin Admin
- Mar 07, 2025

जम्मू, 07 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने बांदीपोरा की प्रमुख सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) से मंजूरी मांगी है जिसका उद्देश्य जिले में रणनीतिक और आर्थिक संपर्क को बढ़ावा देना है।
बांदीपोरा के विधायक निजाम-उद-दीन भट के प्रश्न के लिखित उत्तर में उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी जिनके पास योजना और आरएंडबी विभाग भी है ने कहा कि सरकार महत्वपूर्ण सड़क संपर्कों के उन्नयन के लिए सक्रिय रूप से प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि दो महत्वपूर्ण मार्गों, संग्रामा-सोपोर-वतलाब-बांदीपोरा-सुंबल (78 किमी) और सुंबल-बांदीपोरा-गुरेज़ जिसमें राजदान दर्रे (128 किमी) पर प्रस्तावित सुरंग भी शामिल है, को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा देने की सिफारिश की गई है। हालांकि केंद्रीय मंत्रालय से अंतिम मंजूरी अभी भी प्रतीक्षित है।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत ग्रामीण सड़क संपर्क बढ़ाने के प्रयास चल रहे हैं ।
2024-25 से 2028-29 तक चलने वाली इस परियोजना का उद्देश्य 2011 की जनगणना के अनुसार 250 प्लस की आबादी वाली बस्तियों को जोड़ना है। ग्राम सड़क सर्वेक्षण ऐप का उपयोग वर्तमान में बांदीपोरा जिले सहित विस्तृत आवास सर्वेक्षण के लिए किया जा रहा है ताकि नए सड़क संपर्कों के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान की जा सके।
उन्होंने कहा कि एक बार पूरा हो जाने पर ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी) को मंजूरी के लिए एक प्रस्ताव भेजा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता