पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज केटी मार्टिन ने अमेलिया केर की तारीफ की, 'एक पीढ़ी में एक बार आने वाली खिलाड़ी' बताया

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। न्यूजीलैंड की पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज केटी मार्टिन ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करने पर ऑलराउंडर अमेलिया केर की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वह 'एक पीढ़ी में एक बार आने वाली खिलाड़ी' हैं।

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 में अमेलिया केर का प्रदर्शन शानदार रहा है। रविवार को दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्होंने गेंद और बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले बल्ले से 38 गेंदों पर 43 रनों की बेहतरीन पारी खेली और फिर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। इससे न्यूजीलैंड को दुबई में 32 रन से ऐतिहासिक जीत हासिल करने में मदद मिली। केर ने पूरे टूर्नामेंट में कुल 15 विकेट लिए और 135 रन बनाए। वे एक टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज बनी हैं।

न्यूजीलैंड की पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी केटी मार्टिन, जिन्होंने कई वर्षों तक अमेलिया के साथ खेला और इस प्रतियोगिता में कमेंट्री बॉक्स से उनके प्रदर्शन को करीब से देखा, उन्हाेंने इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन की तारिफ की।

मार्टिन ने आईसीसी के डिजिटल डेली शो में कहा कि एक छोटा सा रहस्य यह है कि उसका लक्ष्य टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनना था और उसने ऐसा कर दिखाया। वह न केवल अपने लिए बल्कि देश के लिए भी जो करना चाहती हैं, उसके लिए उन्होंने बहुत ऊंचा मानक तय किया है।

मार्टिन ने आगे कहा कि देखिए, वह एक पीढ़ी में एक बार आने वाली खिलाड़ी है। मैंने साल-दर-साल कहा है कि वह भविष्य की न्यूजीलैंड की कप्तान होंगी और मुझे लगता है कि इस तरह का प्रदर्शन करना उनके चरित्र को दर्शाता है।

महिला टी20 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 158 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 9 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी और 32 रनों से मैच हार गई। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम टी20 चैम्पियन बन गई। न्यूजीलैंड की महिला टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। फाइनल के साथ पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली न्यूजीलैंड की हरफनमौला खिलाड़ी अमेलिया केर को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर